तोरपा. रेफरल अस्पताल तोरपा के नये भवन में ठेकेदार के मुंशी ने बुधवार को ताला जड़ दिया. ताला लगा देने से एक्स-रे करना बंद हो गया. नये भवन में ही एक्स-रे मशीन लगायी गयी है. इसका उद्घाटन विधायक सुदीप गुड़िया ने किया था. इसके बाद से नये भवन में ही एक्स-रे किया जा रहा था. बुधवार को एक्स-रे तकनीशियन बिनेश कुमार वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा अस्पताल के भवन में ताला लगा है. लोग एक्स-रे के लिए बाहर खड़े हैं. बताया गया कि अस्पताल के मुंशी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर ताला लगा दिया है. इसकी सूचना उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दी. सूचना पाकर प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर वहां पहुंचे. मामले की सूचना बीडीओ नवीन चंद्र झा को दी गयी. बीडीओ ने मुंशी को बुला कर तत्काल ताला खुलवाया तथा एक्स-रे चालू करवाया.
ताला लगने से एक्स रे करना बंद हो गया था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

