खूंटी. सांसद कालीचरण मुंडा अपने आवासीय कार्यालय में प्रतिदिन जनता दरबार लगा रहे हैं. जनता दरबार में प्रतिदिन फरियाद लेकर दर्जनों लोग पहुंच रहे हैं. ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सांसद के पास रख रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत और समस्याओं को दूर करने के लिए वे तत्काल संबंधित अधिकारी से बात करते हैं. जिससे ग्रामीणों की समस्या का तत्काल समाधान हो जाता है. जनता ने मुझे प्रतिनिधि चुना है, इसलिए जनता की सेवा ही मेरा सबसे बड़ा धर्म और कर्तव्य है. हर समस्या का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है, और इसके लिये मैं हमेशा उपलब्ध हूं. उन्होंने कहा कि वे लगातार जनसमस्याओं का समाधान करने में लगे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

