कर्रा. कर्रा प्रखंड की हाकाजांग पंचायत के सावड़ा से आटा गांव जानेवाले पथ के कारो नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत शनिवार को पुल का विधायक और सांसद ने अलग-अलग शिलान्यास किया. दरअसल शनिवार को नदी में उच्चस्तरीय पुल का खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा और खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास किया जाना था. शिलान्यास कार्यक्रम में खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा पहले पहुंच गये. कुछ देर इंतजार करने के बाद उन्होंने पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया. इसके ठीक बाद सांसद कालीचरण मुंडा भी मौके पर पहुंच गये. उनके पहुंचते ही विधायक राम सूर्या मुंडा वहां से चले गये. जिसके बाद सांसद कालीचरण मुंडा, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया और उपाध्यक्ष मंजू देवी ने संयुक्त रूप से उसी पुल निर्माण कार्य का फिर से शिलान्यास किया. एक ही योजना का दो बार अलग-अलग शिलान्यास किये जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी. हालांकि सांसद और विधायक ने इस संबंध में कुुछ नहीं कहा. सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि बहुत मुश्किल से क्षेत्र के विकास के लिए योजना लाया जाता है. यह योजना को अच्छी तरह से पूरा करना है. गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने क्षेत्र के लोगों को अधिक समय तक योजना का लाभ मिलता रहेगा. कार्य में गुणवत्ता की कमी होने से पुल जल्दी ध्वस्त हो सकती है. इस लिए संवेदक गुणवत्तापूर्ण ही कार्य करें. वहीं खूंटी विधायक राम सूर्या मुंड़ा ने कहा कि पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका है. वर्षा का पानी पुल के ऊपर से बहता है. जिसे देखते हुए जनता की मांग पर उच्च स्तरीय पुल का स्वीकृति प्रदान किया गया है. इससे क्षेत्र के किसान व जनता नगड़ी इटकी मार्ग से आवागमन में सुविधा होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, भोला खान, संजीव परधिया, बेर्नाड किस्पोट्टा, सुचित संगा, अलेक्सियूस परधिया, दुर्गा मुंडा के अलावे ग्रामीण तथा कांग्रेस और झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कारो नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बन रहा है पुलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

