खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में आगामी तीन फरवरी 2026 से होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके मद्देनजर रविवार को संस्थान में मासिक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें जैक द्वारा अपलोड किये गये मॉडल क्वेश्चन के प्रारूप के आधार पर छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे गये. संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने बताया कि संस्थान में सभी बोर्ड की साप्ताहिक जांच परीक्षा आगामी बोर्ड परीक्षा की तिथि तक चलती रहेगी. आयोजित जांच परीक्षा के उपरांत छात्र-छात्राओं को मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के कोई भी विद्यार्थी साप्ताहिक जांच परीक्षा में निःशुल्क शामिल हो सकते हैं. मौके पर शिक्षिका सावित्री और अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

