16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 साल बाद मिले, स्कूल के दिनों को किया याद

लोयोला हाई स्कूल के 91 बैच के पूर्ववर्ती छात्र 30 साल के बाद मिले

प्रतिनिधि, खूंटी.

लोयोला हाई स्कूल के 91 बैच के पूर्ववर्ती छात्र 30 साल के बाद मिले. जब सभी पुराने साथी फिर से मिले तो उनके बीच खुशी और उत्साह माहौल बन गया. वर्षों बाद एक-दूसरे से मिलकर सभी खुश हुए. सभी ने स्कूल के दिनों की खट्टी-मीठी यादें और पुरानी शरारतों को याद किया. सबने मिलकर इस मिलन समारोह को बेहद खास बनाया. पूर्ववर्ती छात्रों में मुकेश कुमार अमेरिका से और रोबिन मुर्मू खड़गपुर से खासतौर पर खूंटी पहुंचे थे. मुकेश एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं, वहीं रोबिन भारतीय रेल में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद दोस्तों से मिलना किसी रोमांच से कम नहीं रहा. हम सबों का मिलना और पुरानी बातों को फिर से याद करना तथा हंसी ठिठोली करना ही असली दोस्ती है. बैच के बाकी साथी भी अलग-अलग हिस्सों में बेहतरीन प्रोफेशन में हैं. जब सभी मिले तो आज को भूलकर सभी अपनी पुरानी दोस्ती को ही जीया. कई घंटे तक चली बातचीत के बाद सभी साथी अपने पुराने संस्थान लोयोला हाई स्कूल पहुंचे. जैसे ही स्कूल के गलियारों में कदम रखा, पुराने दिनों की यादें आंखों को नम कर गयी. सभी ने मिलकर उन दिनों के किस्से ताजा किये और स्कूल परिसर में जमकर फोटो खिंचवाये. लंबे समय बाद हुआ यह मिलन न सिर्फ यादगार रहा, बल्कि दोस्तों ने तय किया कि अब ऐसे मिलन समय-समय पर दोहराया जायेगा. मौके पर मनीष कुमार, विनोद जायसवाल, सुनील साहू, जनार्दन जायसवाल, रंजीत प्रसाद, प्रेमप्रकाश लाल, विकास मिश्रा, अरविंद मिश्रा, रूपेश भाला, जगदीप उर्फ जग्गू महतो, नौशाद अंसारी, हेजाज अशरफ, विपुल जायसवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel