कर्रा. कर्रा थाना परिसर स्थित स्वागत कक्ष में सोमवार को कर्रा के नवपदस्थापित थाना प्रभारी मुकेश हेम्बरोम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि यह बैठक शांति समिति के सदस्यों से परिचय और मुलाकात के लिए बुलाया गया हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हम सभी को मिल कर शांति व्यवस्था बनाकर रखना है. क्रिसमस पर्व और नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए इस क्षेत्र से होकर हजारों की तादाद में छोटे बड़े वाहन का आवागमन होगा. इसलिए हमें वाहन चलाते समय सतर्क और चौकन्ना रहना होगा. बाइक चालक हेलमेट और चार चक्का वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाये. वहीं इसे लेकर सभी को जागरूक करें. शराब पीकर वाहन चलाने के कारण अधिकतर सड़क दुघर्टना होती है. जिसमें वाहन सवार घायल होते हैं या उनकी मौत हो जाती है. सड़क दुर्घटना खूंटी जिला में सबसे अधिक अनुपात में हो रही है. किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल कर्रा थाना को सूचित करें. पुलिस 24 घंटा सेवा में तत्पर रहेगी. मौक़े पर एसआई युगेश सिंह, जितेंद्र राम, कमल बाड़ा, संदीप मुंडा, विष्णु प्रसाद सोनी, बमरजा पंचायत मुखिया अनुप कुजुर, छाता पंचायत मुखिया सुखराम, यूसुफ खान, प्रकाश साव, अफ़ज़ल मिर्यासी, परवेज खान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

