झामुमो की बैठक में महाधिवेशन को लेकर की गयी चर्चा
प्रतिनिधि, तोरपानगर भवन तोरपा में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में हुई. 13 और 14 अप्रैल को रांची में होने वाले महाधिवेशन को लेकर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बताया कि अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा. इसके लिए फोटो सहित अन्य डिटेल प्रखंड अध्यक्ष के पास समय से जमा कर दें. उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड से कार्यकर्ता अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. प्रत्येक प्रखंड से लगभग 10-15 कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत जिले से दो विधायक जीत कर आये हैं. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खूंटी जिले में आने वाले क्षेत्र में भी झामुमो को बढ़त मिली है. इससे जिले के कार्यकर्ताओं का मान बढ़ा है. कहा कि आगे भी जिले के कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. बैठक का संचालन जिला सचिव सुशील पाहन ने किया. मौके पर मकसूद अंसारी, सानिका बोदरा, शंकर मुंडा, प्रकाश नाग, अमृत हेमरोम, वीरेन कंडुलना, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, सचिव जेम्स भेंगरा, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष जयदीप तोपनो, सुहैल खान, मोजीर अंसारी, कर्रा प्रखंड सचिव विनोद उरांव, राहुल केशरी, रनिया प्रखंड अध्यक्ष गैबीरियल तोपनो, सचिव फिलिप डहांगा, सुरेश कोनगाड़ी, जोलेन गुड़िया, जोसेफ भेंगरा, मुरहू प्रखंड अध्यक्ष सलन ओड़ेया, सचिव कुवर सिंह मुंडरी, कोषाध्यक्ष हेसेल पूर्ति, करम सिंह ओड़ेया, राजन नायक, अड़की अध्यक्ष रामचंद्र सहाय सोले, सचिव मागोलाल बोदरा, कोषाध्यक्ष जगदीश मुंडा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है