खूंटी. खूंटी की मुरही पंचायत के तेरम ग्राम में रविवार को वनवासी कल्याण केंद्र रांची महानगर के द्वारा चिकित्सा शिविर सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित रांची महानगर अध्यक्ष सज्जन सर्राफ, उपाध्यक्ष किशोरी लाल चौधरी, प्रतिमा गोयल, पुरुषोत्तम लोहिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, न्यायाधीश( रि.) बीएल पांडेय, अमर कुमार सिन्हा, श्याम शर्मा सहित अन्य ने जरूरतमंदों के बीच कुल 60 कंबल वितरित किया. वहीं चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों का निःशुल्क इलाज किया गया. मरीजों को दवा भी दी गयी. मरीजों का चिकित्सक डॉ अनिल खेतान, डॉ ज्योत्सना सिन्हा, डॉ उषा पांडेय, डॉ रमेश प्रसाद सिन्हा, डॉ एस कुमार ने जांच की. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, प्रदीप साहू, सुनील साहू, मुसाफिर विश्वकर्मा, महावीर गोसाई सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

