22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

खूंटी टाउन हॉल में सात और आठ नवंबर को आयोजित जिला कराटे प्रतियोगिता में चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन स्कूल तोरपा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी टाउन हॉल में सात और आठ नवंबर को आयोजित जिला कराटे प्रतियोगिता में चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन स्कूल तोरपा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने 10 स्वर्ण, नौ रजत और 17 कांस्य पदक हासिल किये. प्रतियोगिता के काता इवेंट में स्नेहा यादव, कुमिते इवेंट में निशा रानी हेमरोम, सूर्यदीप साहू, अरोनदीप कंडुलना, मनीषा कुमारी, प्रतीक स्वांसी, यश कंडुलना, एंजेल गुरिया, एंजेलिना टोप्पो, प्रियांशु बारला ने स्वर्ण पदक हासिल किये. रजत पदक विजेताओं में मधुसूदन गुरिया, शेरोन दृष्टि कंडुलना, अदिति कुमारी, सिमरन टोपनो, अंकिता कंडुलना, आराध्या सिंह, शिवम साहू, मंजुषा बारला, नव्या टोपनो शामिल हैं. प्रतियोगिता में पीहू कुमारी, अंकिता सुरीन, भुनेश्वर सिंह, अनुष्का होरो, असीमा भेंगरा, समृद्धि कुमारी, विमला भेंगरा, आकृति कुमारी, प्रियांशु नाग, मनीषा आइंद, जोसेफ सुरीन, आदर्श कुमार नाग, साक्षी टोपनो, अदिति होरो, जिज्ञासा कुमारी, एंजेल गुड़िया, स्नेहा यादव ने कांस्य पदक हासिल किया. स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सुषमा तोपनो, उप-प्राचार्य सिस्टर नीलम हेमरोम, सिस्टर नेट्रिस, कराटे कोच सचिन ने मंगलवार को सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. उन्हें जीत के लिए बधाई दिया और उज्जवल भविष्य का कामना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel