प्रतिनिधि, तोरपा.
चिल्ड्रेन ऑफ द न्यू डॉन स्कूल तोरपा में आयोजित दो दिवसीय इंटर हाउस कराटे प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि महिला विकास केंद्र तोरपा की निदेशिका सिस्टर मरियालिना ने कहा कि पढ़ाई के साथ आत्म सुरक्षा के लिए कराटे सीखना आवश्यक है. प्रतियोगिता के समापन पर प्रमुख रोहित सुरीन ने कहा कि पढ़ाई, कराटे और खेल में बेहतर प्रदर्शन करके अपने परिवार, क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. विशिष्ट अतिथि फादर एलडी फोन्स ने कहा कठिन परिश्रम तथा अनुशासन का पालन करते हुए ईश्वर को अपने जीवन में स्थान देते हुए अपनी योग्यता में निखार लायें. इंटरनेशनल खिलाड़ी शीतल तोपनो ने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर कराटे में बेहतर अवसर है. प्रतियोगिता में ब्वॉयज ग्रुप में मैटर हउस तथा गर्ल्स ग्रुप में स्टूवर्ट हाउस चैंपियन बनी. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रंचित टोपनो व निशा रानी को मिला. प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सुषमा, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है