तोरपा. खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर तोरपा थाना क्षेत्र में उर्मी मोड़ के पास सोमवार की देर रात अज्ञात बाइक की टक्कर से अलाउद्दीन अंसारी (27) नामक राजमिस्त्री की मौत हो गयी. वह गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदाडीह गांव का रहनेवाला था. वह अम्मा पंचायत के पकना बनई टोली में निर्माणाधीन लैंप्स में राजमिस्त्री का काम करता था. घटना की जानकारी मिलते ही अम्मा पंचायत के मुखिया मंजीत तोपनो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. तोरपा थाना पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया. पुलिस अलाउद्दीन अंसारी को धक्का मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

