तोरपा. दीपावली के मौके पर गेंदा फूल की माला की बिक्री खूब हुई. एक अनुमान के अनुसार तोरपा प्रखंड के किसानों ने लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के गेंदा की माला की बिक्री की. थोक में एक गेंदा फूल की माला 30 रुपये में बिक्री की गयी. जबकि खुदरा में 40 से 50 रुपये प्रति माला की दर से बिक्री हुई. गेंदा के फूल की अलग से बिक्री की गयी. तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति से जुड़े जैक्शन प्रजापति ने बताया कि एफपीओ ने गेंदा फूल की बिक्री के लिए बाजार की व्यवस्था की. इस बार रांची, खूंटी, सिमडेगा आदि जिलों के व्यापारी गेंदा फूल की माला लेकर गये. उन्होंने बताया कि इस बार प्रखंड में चार लाख गेंदा फूल के पौधे लगाये गाये थे, परंतु अतिवृष्टि के कारण फूलों का उत्पादन कम हुआ. उत्पादन कम होने से फूलों की मांग बढ़ी जिससे गेंदा फूल की माला का रेट अच्छा मिला तथा किसानों को लाभ हुआ.
रांची, खूंटी व सिमडेगा के व्यापारियों ने खरीदे गेंदा का फूल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

