तोरपा. एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने बुधवार को अपने कार्यालय में तोरपा अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित अपराध की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने की दिशा में काम करें तथा जल्द से जल्द लंबित कांडों का निबटारा करें. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था के अनुपालन में कोताही नहीं बरते. एसडीपीओ ने आगामी दुर्गा पूजा को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तैयारी करें. क्षेत्र में कहां-कहां दुर्गा पूजा होती है, कहां-कहां मेला लगता है, इसकी विस्तृत जानकारी लेकर उसके अनुसार तैयारी कर लें. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, तपकारा थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
एसडीपीओ ने क्राइम मीटिंग में दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

