खूंटी. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का सोमवार को स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर खूंटी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गोप ने गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी और सेनेटरी पैड का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया. उन्होंने महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर आर्थिक गतिविधि बढ़ा कर सशक्त बनने के लिए भी प्रेरित किया. ग्रामीण महिलाओं ने उत्सुकता से उनकी बातें सुनी और अमल करने का संकल्प लिया. मौके पर मीनाक्षी तोपनो, क्रिस्टीना कोनगाड़ी, सुनीता देवी, जयवंती पूर्ति, शालिनी आइंद, दीपिका देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

