19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रन फॉर झारखंड में दौड़ी खूंटी

झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले में मंगलवार से कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी.

खूंटी. झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले में मंगलवार से कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी. इसके तहत मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से तिरला तक रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. जिसमें उपायुक्त आर रॉनिटा ने दौड़ को हरी झंडा दिखा कर रवाना किया. वहीं स्वयं भी रन फॉर झारखंड में हिस्सा लीं. इससे पहले उन्होंने कहा कि रन फॉर झारखंड जैसे कार्यक्रम का आयोजन राज्य की युवा ऊर्जा और खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम हैं. यह राज्य की एकता, ऊर्जा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है. झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ हम सभी के लिए ऐतिहासिक है. झारखंड की 25 वर्षों की उपलब्धियां हम सभी के लिए गर्व की बात हैं और हमें साथ मिल कर इसे आगे बढ़ाना है. कार्यक्रम में उपायुक्त ने खूंटी जिला के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झोंगो पाहन को सम्मानित किया. वहीं दुबई में आयोजित होनेवाले एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में उसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. इसके अलावा रन फॉर झारखंड में प्रतिभागियों को उपायुक्त ने सम्मानित किया. बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर काले मुंडा, द्वितीय सनिका मुंडा, तृतीय अमरजीत कुमार रहे. बालिका वर्ग में प्रथम संगीता मरांडी, द्वितीय सपना बारला, तृतीय रूपा कुमारी रहे. वहीं दौड़ में शामिल पांच वर्षीय लोको मुंडा को भी उपायुक्त ने सम्मानित किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

झारखंड स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों का आगाज

झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ हम सभी के लिए ऐतिहासिक : उपायुक्तB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel