खूंटी. खूंटी जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में खूंटी जिला फुटबॉल टीम रविवार को सरायकेला खरसावां जिला के लिए रवाना हुई. वहां आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में खूंटी की टीम की भिड़ंत सेरसा टीम से हुई. जिसमें खूंटी की टीम तीन-शून्य गोल से विजयी हुई. टीम की पहले मैच में सफलता पर जिला फुटबॉल संघ ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में खूंटी जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पीटर कोनगाड़ी, कार्यकारिणी अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, सचिव चंद्रदेव सिंह, सहसचिव मनोहर नाग, कोषाध्यक्ष सुनील नायक, तुलसी तोपनो, नमजन सोय मुरुम, आनंद मसीह तिडू, मानसिंह मुंडा, सोम पाहन, बलराम मुंडा, आनंद कोनगाड़ी, शिवानंद सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

