खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित बी डिवीजन प्रतियोगिता में मंगलवार को कर्रा क्रिकेट अकादमी और केसीए किड्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें कर्रा की टीम 75 रनों से मैच जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्रा क्रिकेट अकादमी की टीम ने 35 ओवर में 201 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक सौरभ कुमार राय ने 74 रन बनाये. कुणाल कुमार ने 34, नीतीश कुमार ने 28 और अमन यादव ने 16 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में केसीए किड्स की ओर से ऋषभ शुक्ला ने पांच, विनायक मिश्रा ने तीन, ऋषिकेश कुमार और साहिल कुमार ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किड्स की टीम 27 ओवर में 126 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक ऋषभ शुक्ला ने नाबाद 51 रन बनाये. वहीं रवि कुमार 30 और प्रांजल प्रेम ने 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में कर्रा की ओर से सौरभ कुमार ने तीन, कुणाल कुमार और अमन राज ने दो-दो विकेट लिए. रोनित और कर्तव्य ने एक-एक विकेट लिये. प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार सौरभ कुमार राय को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

