26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोरपा के रुबेन और रनिया के अध्यक्ष बने गैबीरियल तोपनो

झामुमो की तोरपा और रनिया प्रखंड कमेटी का गठन रविवार को किया गया.

झामुमो की तोरपा और रनिया प्रखंड कमेटी का गठन

प्रतिनिधि, तोरपा

झामुमो की तोरपा और रनिया प्रखंड कमेटी का गठन रविवार को किया गया. झामुमो खूंटी जिला संयोजक मंडली प्रमुख जुबैर अहमद की अध्यक्षता में तोरपा प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं का सम्मलेन भारत माता कल्याण मंडप तोरपा में हुआ. सम्मलेन में सर्वसम्मति से रुबेन तोपनो को तोरपा प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया. सचिव जेम्स भेंगरा, कोषाध्यक्ष जयदीप तोपनो, उपाध्यक्ष बेलकन भेंगरा, अलबिनुस कोनगाड़ी, फिरोज खान (तपकारा) और फिरोज अंसारी (कुदरी), संगठन सचिव सोहैल खान, सहसचिव सिंघराय कंडुलना बनाये गये. सनातन तोपनो, बगा मुंडा, दिनेश गुड़िया, इमरान खान, दाऊद तोपनो, संडील सुभाष सुरीन, विनीता तिरु, फबियन तोपनो, सुमन बोदरा, मनोज भेंगरा, सोहराइ गुड़िया, अजीत भेंगरा, रतीश शर्मा, अनूप बारवार, गोसनर बारला, नितीश भेंगरा, सुखराम भेंगरा, सिमोन तोपनो, संतोषी तोपनो, रंजीत तोपनो, अनुज गुड़िया को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. मौके पर संयोजक मंडली के सुशील पाहन, मकसूद अंसारी, प्रकाश नाग मुंडा, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, अमृत हेमरोम, प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, वीरेंद्र सिंह, मुखिया शिशिर तोपनो, अनास्तासिया आइंद, बिमला डोडराय, जयलाल तोपनो आदि उपस्थित थे.

रनिया प्रखंड समिति :

रनिया प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वसम्मति से गैबीरियल तोपनो को अध्यक्ष चुना गया. सचिव फिलिप डहंगा, कोषाध्यक्ष जोसेफ भेंगरा, सहसचिव सुलेमान धनवार, उपाध्यक्ष सुलेमान गुड़िया, कल्याण गुड़िया, कुशल कंडुलना को बनाया गया. मौके पर जुबैर अहमद, सुशील पाहन, प्रकश नाग मुंडा, बीरेंद्र सिंह, मकसूद अंसारी, वीरेन कंडुलना, नेली डहंगा, विलियम गुड़िया, जोलेन बारला आदि उपस्थित थे.

सदस्यता अभियान जारी रहेगा :

झामुमो खूंटी जिला संयोजक प्रमुख जुबैर अहमद ने कहा कि सदस्यता अभियान जारी रहेगा. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीति और सिद्धांत की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि नयी समिति के पदाधिकारी आपसी तालमेल से काम करें. लोगों की समस्या सुने और उसके समाधान का प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें