कर्रा. कर्रा के गोविंदपुर निवासी सुभान खान की मौत रांची के सेवा सदन में इलाज के क्रम में हुई थी. वहीं उनके छोटे भाई समसु खान का निधन रांची के रिम्स में इलाज के क्रम में हुई. दोनों के निधन के बाद पूरा जम्हार बाजार रविवार को बंद रहा. लोगों ने स्वतः दुकान नहीं खोला. जिसके कारण जम्हार बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद झामुमो के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल केसरी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें ढांढस बंधाया और सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा और अन्य सहयोग प्रदान करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

