कर्रा.
प्रखंड के जरियागढ़ ब्राह्मण टोली के मोगो धान की बेटी बिनीमा धान जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2025 खेल रही है. घर में टीवी नहीं रहने के कारण उसके परिवार के सदस्य मैच नहीं देख पा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल केसरी ने परिवार को एलसीडी टीवी उपलब्ध करायी. वहीं घर में इंटरनेट का कनेक्शन भी लगवाया. जिसके बाद परिवार के सदस्य टीवी पर अपनी बेटी को खेलते देख पाये. ज्ञात हो कि चिली के सैंटियागो में चल रहे एफआइएच जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम से खेल रही है. जिसमें भारतीय टीम ने 9/16वें स्थान के क्वालिफिकेशन मैच में वेल्स को 3-1 गोल से हराकर शानदार जीत हासिल की. इस मैच में खूंटी जिला के गरीब किसान की बेटी बिनिमा धान भारतीय टीम का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा दिखायी. वह अपने गांव, जिला और राज्य का नाम रौशन कर रही है. श्री केशरी ने बिनिमा धान के परिजनों को बेटी के वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बधाई दी. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव विनोद उरांव, शंभू शर्मा, फागू चोचा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

