12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलिंगसेरेंग हिल पर्यटकों के लिए बंद

क्षेत्र के जंगल, ऊंचे-ऊंचे चट्टान और कारो नदी की कल-कल करती धारा का मनोरम दृश्य बिखेरने वाले जिलिंगसेरेंग हिल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

प्रतिनिधि, रनिया.

क्षेत्र के जंगल, ऊंचे-ऊंचे चट्टान और कारो नदी की कल-कल करती धारा का मनोरम दृश्य बिखेरने वाले जिलिंगसेरेंग हिल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. ग्रामसभा जयपुर के द्वारा जिलिंगसेरेंग जानेवाले मुख्य रास्ते में नो एंट्री का बोर्ड लगाकर बैरिकेड कर दिया गया है. ग्रामसभा के सदस्यों ने बताया कि आये दिन जिलिंगसेरेंग मे बर्थडे पार्टी और शराब पार्टी के साथ-साथ पिकनिक के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं और लोगों का भारी जुटान होता है. बड़ी संख्या में दूर दराज के क्षेत्र से लोगों का जमावड़ा लगता है. लोग देर शाम तक मस्ती कर रहे होते हैं. जिससे हमेशा अनहोनी का खतरा बढ़ता जा रहा था. लोग शराब पीकर बोतलों को गांव के आसपास फेंक देते थे. जिससे गंदगी का अंबार लग रहा था. बता दें जिलिंगसेरेंग हिल कारो नदी से लगभग 500 फीट ऊंचा है. हिल से पेरवांघाघ और पांडु पुरिंग जलप्रपात का नजारा मनमोहक लगता है. सोशल मीडिया में लगातार रिल्स वायरल होने के बाद लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे थे. जिला परिषद अध्यक्ष खूंटी मसीह गुड़िया की मौजूदगी में ग्रामसभा जयपुर के सदस्यों ने जिलिंगसेरेंग जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. जिलिंगसेरेंग इन दिनों जंगली हाथियों का हॉट स्पॉट बना हुआ है. जंगली हाथी लगातार आठ से 10 की संख्या में इन क्षेत्रों में भम्रणशील हैं. इससे भी लोगों को खतरा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel