खूंटी. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से 19 मार्च को आहूत उलिहातू से रांची के मोरहाबादी मैदान तक स्वराज पदयात्रा को लेकर झारखंड उलगुलान संघ ने प्रतिक्रिया दी है. झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से स्वराज यात्रा आदिवासियों के पेसा उलगुलान को कमजोर करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. इसके बाद भी पेसा कानून को लागू करने के विषय पर स्वराज यात्रा नौटंकी है. ज्ञात हो कि 19 मार्च को ही पेसा कानून 1996 को लागू करने की मांग को लेकर झारखंड उलगुलान संघ के द्वारा डोंबारी बुरू से विधानसभा रांची तक पदयात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर ही संयोजक ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि 19 मार्च को घोषित पेसा उलगुलान कमजोर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पदयात्रा के पहले दो दिन पारंपरिक ग्राम सभा के अगुवा शामिल होंगे. आखिरी दिन 21 मार्च को गांव गांव, घर घर से हजारों संख्या में सतरंजी से पैदल मार्च में जुड़कर झारखड सरकार को अपना वादा याद दिलाने हेतु झारखंड विधानसभा, रांची पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है