खूंटी. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय कचहरी मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण भाजपा सरकार की देन है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति से झारखंड को 2000 में अलग राज्य का दर्जा मिला. वर्ष 2011 में उन्हें भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाने का अवसर मिला था. उस समय नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आम लोगों की गरीबी, संघर्ष और आधारभूत सुविधाओं की कमी ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज तेजी से इन इलाकों के विकास के लिए काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ जनजातीय समाज के नायक नहीं हैं, बल्कि वे भारत की आजादी और स्वाभिमान की प्रेरणा हैं. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बिरसा मुंडा के इतिहास को लोग जान रहे हैं. 62 करोड़ की लागत से देश के 12 स्थानों में म्यूजियम बनाया जा रहा है. आदिवासियों को हित के लिए प्रधानमंत्री मोदी कृतसंकल्प है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा 25 वर्ष की उम्र में कड़ी मशक्कत के बाद पढ़ाई की और अंग्रेजों के साथ उलगुलान किया. उनकी इस बलिदान को झारखंड राज्य की जनता कभी नहीं भूल पायेगी. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासी जनजातीय की विकास के लिए 42 मंत्रालय बनाया गया है. जिसमें हर संभव आदिवासियों की हित के लिए योजना बनाकर उनके विकास के लिए सरकार काम किया जा रहा है. पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि कांग्रेसियों के शासनकाल में कई प्रधानमंत्री बने, लेकिन किसी ने झारखंड राज्य की जनता के लिए तथा आदिवासी हित के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिसके चलते राज्य के आदिवासी जनता भुखमरी और गरीबी का दंश झेलती रही. भाजपा सरकार आने के बाद तीव्र गति से आदिवासियों के विकास के लिए योजना बनाकर सरकार उनके हित के लिए काम कर रही है. कार्यक्रम को पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व विधायक गीता कोड़ा, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, समीर उरांव, गंगोत्री कुजूर सहित अन्य ने संबोधित किया. इस अवसर पर सभी ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक विमला प्रधान, जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, निखिल कंडुलना, भीम सिंह मुंडा, रानी टूटी, जगरनाथ मुंडा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
भाजपा ने खूंटी में आयोजित किया जनजातीय गौरव दिवस
भारत की आजादी और स्वाभिमान की प्रेरणा : अर्जुन मुंडा
आदिवासी हित के लिए पीएम मोदी कृतसंकल्पित : संजय सेठ
आदिवासियों के विकास के लिए का रही केंद्र सरकार : बाबूलाल
कांग्रेस ने आदिवासी हित का नहीं किया काम : कड़िया मुंडा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

