लोयोला हाई स्कूल में इंटर स्कूल अंडर 12 रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन
खूंटी. झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन और खूंटी जिला रग्बी संघ की ओर से रविवार को स्थानीय लोयोला हाई स्कूल में इंटर स्कूल अंडर 12 बालक व बालिका रग्बी चैंपियनशिप आयोजित किया गया. इसमें खूंटी, रांची, धनबाद और गोड्डा जिला की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग का प्रथम सेमीफाइनल बिशप वेस्टकॉट सायको और डॉन बॉस्को बिचना के बीच खेला गया. इसमें डॉन बोस्को की टीम ने बिशप वेस्टकॉट को 10-0 से पराजित किया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल के मुकाबले में संत जेवियर बुंडू ने कैथरीन एकेडमी बिचना को पांच-शून्य से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया. बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में डॉन बोस्को बिचना ने संत जेवियर बुंडू की टीम को 10-05 से पराजित कर विजेता बनी. वहीं संत जेवियर उपविजेता रही. तीसरा स्थान बिशप वेस्टकॉट को मिला. बालिका वर्ग कैथरीन एकेडमी विजेता तथा डॉन बोस्को उपविजेता और संत अन्थोनी को तीसरा स्थान मिला. झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव हेजाज असदक ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है