10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Human Trafficking: वर्षों से लापता झारखंड की 8 बच्चियों को पुलिस ने दिल्ली सहित अन्य राज्यों से किया बरामद

खूंटी पुलिस ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में छापेमारी कर 8 बच्चियों को मुक्त कराया. सभी बच्चियों को खूंटी लाने की कार्रवाई की जा रही है.

खूंटी, चंदन सिंह : पुलिस को मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. खूंटी पुलिस और बाल संरक्षण की टीम ने मानव तस्करी के शिकार हुई खूंटी की बच्चियों को देश के कई राज्यों में छापेमारी कर बरामद किया है. बरामद बच्चियों में दो मुरहू, दो सायको और तीन रनिया थाना क्षेत्र की निवासी है. वहीं रनिया थाना क्षेत्र की एक बालिग बच्ची भी शामिल है.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बरामद हुई बच्चियां

पुलिस और बाल संरक्षण की टीम ने दिल्ली से पांच, उत्तर प्रदेश से एक और गुरुग्राम से एक बच्ची को बरामद किया है. ये सभी बच्चियां एक से तीन साल से लापता थी. सभी बच्चियों को बाल कल्याण समिति दिल्ली के समक्ष प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद सभी को खूंटी लाने की कार्रवाई की जा रही है.

खूंटी एसपी ने दी जानकारी

बुधवार को एसपी अमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर एसपी और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के निगरानी में एएचटीयू थाना में लंबित और लापता बच्चों की बरामदगी को लेकर जिला पुलिस और बाल संरक्षण की टीम 13 अगस्त को रवाना हुई थी.

कई राज्यों में टीम ने की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक 16 दिनों तक टीम ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में छापेमारी किया. एसपी ने बताया कि बच्चियों को खूंटी लाने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं उनकी चिकित्सा जांच के बाद सहयोग विलेज में रखा जायेगा. बच्चियों को सरकार तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़कर पुर्नवास किया जायेगा. टीम में संरक्षण पदाधिकारी मो शमीमुद्दीन अंसारी, एएचटीयू थाना प्रभारी फुलमनी टोप्पो, सअनि रमजान उल हक और महिला आरक्षी प्रेमलता बारला शामिल थे.

Also Read: Human Trafficking In Jharkhand: एक दशक पहले मानव तस्करी के शिकार बच्चे का दिल्ली में रेस्क्यू, घर लौटते ही माता-पिता के खिले चेहरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें