23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: पति बना पत्नी के प्यार में रोड़ा तो प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: खूंटी के संदीप टोप्पो हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पत्नी खुशबू तिर्की के साथ उनके प्रेमी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हॉकी स्टिक समेत कई चीजें बरामद की गयी है.

खूंटी, चंदन कुमार : खूंटी जिले में स्थित रातू थाना क्षेत्र के सुंडील गांव के रहने वाले संदीप टोप्पो हत्याकांड का कर्रा पुलिस ने खुलासा कर लिया है. उसकी हत्या सोमवार को कर्रा-लोधमा रोड में मलागो के पास की हुई थी. उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी खुशबू तिर्की को उनके प्रेमी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पत्नी खुशबू तिर्की और उसके प्रेमी प्रदीप कुजूर, सहेली बसिया दीवान टोली की रहने वाली प्रिया कुमारी और अकाषी पकड़ीटोली निवासी पवन लकड़ा, रोनित कुजूर, चैनपुर केडेग के रहने वाले सुमन सागर कुजूर शामिल हैं. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

नौकरी के दौरान खुशबू को हो गया था लव

खूंटी पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हॉकी स्टिक, मोबाइल फोन, जैकेट, नगद 25500 रुपये, दो कार सहित अन्य चीजें बरामद की है. इसकी जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा को कर्रा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि खुशबू तिर्की नेशनल लेवल की कुश्ती खिलाड़ी है. उसकी नौकरी गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के स्कूल में लगी है. खुशबू की शादी संदीप टोप्पो से साल 2004 में हुई थी. लेकिन गुमला बिशुनपुर स्कूल में नौकरी करते हुए उसे स्कूल के एकाउंटेंट प्रदीप कुजूर से भी प्रेम हो गया.

खूंटी की खबरें यहां पढ़ें

संदीप ने पत्नी को नौकरी छोड़ने के लिए कहा तो बढ़ने लगा विवाद

प्रदीप कुजूर का खुशबू के ससुराल आना जाना भी होने लगा. यह सब कुछ संदीप को नागवार गुजरा. उन्होंने अपनी पत्नी को नौकरी छोड़ने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा और खुशबू का झुकाव प्रदीप कुजूर की ओर और अधिक हो गया. इसके बाद खुशबू ने अपने प्रेमी प्रदीप कुजूर के साथ संदीप को रास्ते से हटाने का सोचा. इसके लिए प्रदीप कुजूर ने घटना को अंजाम देने के लिए चार लोगों को दो लाख रुपये की सुपारी दी. हत्या के दिन खुशबू की सहेली प्रिया लगातार खुशबू से बात कर लोकेशन प्रदीप कुजूर को दे रही थी. इसके बाद प्रदीप कुजूर कर्रा रांची रोड पर छाता नदी के पास संदीप की कार रूकवाकर उसकी हत्या कर दी.

पत्नी खुशबू तिर्की ने किया था गुमराह करने का प्रयास

आरोपी प्रदीप ने इसके बाद अपनी प्रेमिका खुशबू को ओरमांझी में छोड़ दिया. पत्नी खुशबू तिर्की ने घटना के बाद लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. आरोपियों को गिरफ्तारी में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अषोक कुमार सिंह, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, पुअनि जुगेश सिंह, दीपक कांत कुमार, निशा कुमारी समेत अन्य जवान शामिल थे.

Also Read: JAC Paper Leak Case: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, दो गिरफ्तार, संगठन ने बोला हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें