खूंटी.
खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को गुरुकुल और जेसीए के बीच खेला गया. जिसमें जेसीए की टीम 107 रन से मैच जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए की टीम 25.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 184 रन बनायी. जिसमें सर्वाधिक मयंक राज ने 70 रन बनाये. वहीं प्रिंस राजपूत ने 28 और अमर पांडेय ने 23 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में गुरुकुल की ओर से विवेक टोपनो ने चार, आयुष सिंह ने तीन, सुजल, रोशन और कौशल तिग्गा ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल की टीम 84 रन पर ऑलआउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक विवेक टोपनो ने 23 और आलोक ने 18 रन का योगदान दिया. शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया. गेंदबाजी में जेसीए की ओर से सोम कटारिया ने चार, अर्श आलम ने दो, अमर पांडेय, मयंक राज, प्रिंस राजपूत ने एक-एक विकेट लिये. मयंक राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को सीएफसी-ए और सीएफसी के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

