खूंटी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को खूंटी उपकारा में जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक की. उन्होंने कहा कि कैदी अपने अधिकारों को पहचाने और भारतीय होने के नाते अपने अधिकारों का हनन नहीं होने दें. उन्होंने कहा कि वैसे बंदी जो किसी कारणवश अपने बेलर की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, अपने परिवार से मिल नहीं पाते है, किसी कागजात की वजह से बेल कराने में या किसी भी तरह की समस्या में हों, तो वे डालसा सचिव या कारा अधीक्षक को आवेदन दे सकते हैं. उन्हें जितना हो सके निःशुल्क सहायता प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब झालसा कैदियों को, उनके माता-पिता और उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी योजनाओं से मिलनेवाले लाभ दिलायेगी. इसके तहत कैदियों के छोटे बच्चों को आरटीइ के तहत पास के स्कूलों में नामांकन कराया जायेगा. परिजनों से मिले आवेदनों को जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. अर्हता के अनुसार उन्हें सरकारी लाभ भी दिलाया जायेगा. डालसा सचिव ने कैदियों को पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहा जिससे वे झूठे आरोपों से अपने आप को बचा सकें. आगे कहा कि उपकारा में कैदी के रूप में रह कर अपने आप को दोषी या कैदी नहीं समझे. अपने आप को कर्तव्यनिष्ठ और निष्ठावान बनाये रखें और आगे बढ़ते चले. इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जिसमें मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया. मौके पर एलएडीसी डिप्टी चीफ नम्रता कुमारी, डीलएसएसए पीएलवी प्रेम कुमार ठाकुर, अजय कुमार मिश्र और अन्य उपस्थित थे.
खूंटी उपकारा में जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित
कैदियों के छोटे बच्चों का आरटीइ के तहत पास के स्कूलों में नामांकन कराया जायेगाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

