30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हास्य कवि सम्मेलन में कविता सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

होली के अवसर पर नगर भवन तोरपा में गुरुवार को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन विद्यार्थी कला संगम की ओर से किया गया था.

प्रतिनिधि, तोरपा

होली के अवसर पर नगर भवन तोरपा में गुरुवार को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन विद्यार्थी कला संगम की ओर से किया गया था. कवि सम्मलेन में हास्य व्यंग की कविताओं पर श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाये. जमशेदपुर से आये जाने-माने कवि दीपक वर्मा दीप, डॉ सुनीता बेदी, डॉ संध्या सिन्हा और डॉ निवेदिता श्रीवास्तव की हास्य कविताओं पर हंसी के फब्बारे छुटते रहे. हास्य-व्यंग्य की फुलझड़ियों ने श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. व्यंग्य की पिचकारियां चली और हास्य की फुहार बरसी. कवियों ने पति-पत्नी के बीच की तकरार, राजीनीति व मंईयां सम्मान को लेकर भी कविताएं सुनायी. कार्यक्रम की शुरुआत में निवेदिता श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना सुनकर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया. कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों, सांस्कृति कर्मियों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद उठाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक रामसूर्या मुंडा, विशिष्ट अतिथि जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद, एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा सहित कवि व कवयित्रियों का आम के पत्ते का माला व होलियाना अंदाज में सब्जियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. सभी ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाई दी.

तनाव मुक्त होता है जीवन :

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जीवन तनाव मुक्त बनता है. साथ ही आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. जुबैर अहमद ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. कहा कि होली का त्योहार सभी जाति धर्म के लोगों के आपसी भाईचारा को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि यह आपसी सौहाद्र को बढ़ाता है. एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने कहा कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में लोग हंसना भूल गये हैं. इस तरह के कार्यक्रम में लोग खुलकर हंसते हैं तथा मजा लेते हैं.

कार्यक्रम में शामिल लोग :

पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, मुखिया विनीता नाग, शिशिर तोपनो, पुष्पा गुड़िया सहित विधायक सुदीप गुड़िया के पिता लुकस गुड़िया, संतोषी तोपनो, लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, शैलेश रथे, सतीश चौधरी, कृष्णा सिंह, सुनीता गुड़िया, बैकुंठ षारंगी, सुरेन्द्र गुप्ता, विद्यार्थी कला संगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष जायसवाल, अजित जायसवाल, अनिल मिश्रा, रामाशीष महतो, सतीश शर्म आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें