खूंटी. जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विभिन्न प्रखंड और पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की शिकायत और समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जायेगा. वहीं विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों से आवेदन लिये जायेंगे. शिविर में लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में जागरूक भी किया जायेगा. आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के वरीय अधिकारी, सभी बीडीओ और अंचल अधिकारियों से बात की. उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा की. उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम के लक्ष्य, गतिविधि और कार्य-योजना पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने प्रतिदिन पंचायतों में शिविर समय पर और प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया. कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लाभुकों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन प्राप्ति और त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रत्येक प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में शिविर का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कहा. शिविर स्थल, तिथि, प्रचार-प्रसार एवं स्टॉल प्रबंधन की तैयारी पूर्व से करने का निर्देश दिया.
21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

