12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की स्थिति पर असंतोष जताये, बीइइओ को सुधार लाने का दिया निर्देश

आकांक्षी प्रखंड कर्रा पहुंचीं डीसी ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व जविप्र का जायजा लिया

खूंटी/कर्रा. उपायुक्त आर रॉनिटा ने गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कर्रा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और जन वितरण प्रणाली की दुकानों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आकांक्षी प्रखंड योजना के विभिन्न इंडिकेटर की समीक्षा की. उपायुक्त ने सबसे पहले राजकीय मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय हारुहप्पा, कर्रा का दौरा किया. उन्होंने विद्यालय के परिसर में स्वच्छता की स्थिति, पेयजल की उपलब्धता, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति और कक्षाओं में पठन-पाठन का अवलोकन किया. स्कूल में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, मेनू अनुसार भोजन की उपलब्धता और बच्चों को समय पर भोजन मिलने की स्थिति की जांच की. उन्होंने रसोईघर और खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था का भी जायजा लिया. उपायुक्त ने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों को उत्साहपूर्वक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण और रचनात्मक शिक्षण पद्धति अपनाने पर जोर दिया. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की प्रगति पर असंतोष जताया. उन्होंने बीइइओ सहित संबंधित अधिकारियों को पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र लौंकेल और टिमड़ा का निरीक्षण किया. केंद्र में बच्चों को दिये जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने बच्चों को मेन्यू के अनुसार नियमित भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने केंद्रों में आयोजित होने वाले वीएचएसएनडी के आयोजन की स्थिति की समीक्षा की. गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को समय पर पोषण आहार और चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने पर विशेष बल दिया. उन्होंने कर्रा के जन वितरण प्रणाली की दुकान का भी निरीक्षण किया. लाभुकों से बातचीत कर खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने गेहूं, चावल, दाल, नमक और अन्य सामग्री का शत-प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं लाभुकों का ई-केवाइसी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके बाद बैठक में उन्होंने आकांक्षी प्रखंड की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, आजीविका संवर्धन और आधारभूत संरचना जैसे प्रमुख सूचकांकों पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों की समय पर जांच और गर्भवती महिलाओं को टीएचआर उपलब्ध कराने का निर्देश दी. उन्होंने बैठक में कृषि एवं आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों की भी विशेष समीक्षा की. कहा कि किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और प्रखंड के विकास हेतु सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होना आवश्यक है. मौके पर बीडीओ स्मिता नगेशिया सहित अन्य उपस्थित थे.

स्लग ::: आकांक्षी प्रखंड कर्रा पहुंचीं डीसी ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व जविप्र का जायजा लिया

शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण और रचनात्मक शिक्षण पद्धति अपनाने पर जोर दिया

अधिकारियों के साथ बैठक कर आकांक्षी प्रखंड योजना के विभिन्न इंडिकेटर्स की समीक्षा कीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel