आइजी ने खूंटी में की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
प्रतिनिधि, खूंटीदक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने मंगलवार को खूंटी जिले का दौरा कर जिला पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. यह बैठक एसपी कार्यालय कक्ष में हुई. उन्होंने न्यायालय से संबंधित लंबित वाद, संवेदनशील कांड, नक्सल और एनडीपीएस मामलों, महिला और पॉक्सो एक्ट से जुड़े कांडों और चार वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों की गहन समीक्षा की. आइजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का तीव्र गति से अनुसंधान कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही जेल से रिहा नक्सलियों और अपराधियों का नियमित सत्यापन करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई :
पत्रकारों से बातचीत में आइजी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत इस वर्ष उल्लेखनीय कार्रवाई हुई है. हाल के कुछ हत्याकांड, जिनमें मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, उनकी भी जानकारी ली गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस इन मामलों को गंभीरता से लेकर मूल्यांकन और पहचान की प्रक्रिया में जुटी हुई है. इससे पूर्व, खूंटी आगमन पर आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात उन्होंने खूंटी परिसदन भवन में उपायुक्त लोकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार से भी मुलाकात की और जिले की विधि-व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया. बैठक में मुख्य रूप से तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक, डीएसपी मुख्यालय, अन्य पुलिस उपाधीक्षक और इंस्पेक्टर मौजूद रहे.अज्ञात मृतकों की पहचान के लिए तकनीकी प्रयास जारी : एसपी
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अज्ञात हत्याकांडों के मृतकों की पहचान करने के लिए सीआइडी के डाटाबेस, मिसिंग रिपोर्ट व गूगल के रिवर्स इमेज टूल का उपयोग किया गया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि अब अखबारों में मृतकों की तस्वीरें प्रकाशित कर पहचान करने वालों के लिए इनाम की घोषणा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है