रनिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रनिया प्रखंड में स्थित सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों पर धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया. सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नेली डहांगा, थाना परिसर में प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, सीएचसी में डॉ आलोक बाड़ा, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीपीओ विवेक कुमार, वन विभाग कार्यालय में रेंजर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन, टोकन पिकेट में एएसआई, विद्या विहार पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल राजकुमार नाग तथा चेरो आदिवासी महासभा के परदुमन सिंह ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसपी ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

