प्रतिनिधि, तोरपा.
विधायक सुदीप गुड़िया ने शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता तथा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. उन्होंने रेफरल अस्पताल तोरपा में रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान जरिया पंचायत की मुखिया विमला डोड़राय ने बताया कि पाटपुर का स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं खुलता है. इसी प्रकार उकरीमाड़ी पंचायत की मुखिया अनास्तासिया आईंद ने टाटी स्वास्थ्य उपकेंद्र समय पर नहीं खुलने की शिकायत की. जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी ने कहा कि रेफरल अस्पताल में दोपहर तीन बजे के बाद दवा नहीं मिलती है. समीक्षा के बाद विधायक सुदीप गुड़िया ने मौजूद रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लायें. अस्पताल में आनेवाले रोगियों से अच्छा व्यवहार करें. व्यवस्था सुधारें तथा यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व नर्स मौजूद रहें. इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों को दिक्कत नहीं हो. विधायक ने कहा कि सिर्फ समस्या या संसाधन की कमी का रोना रोने से काम नहीं चलेगा. समस्या के समाधान की दिशा में काम करें. उन्होंने प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू को अस्पताल में जरूरत की चीजों की लिस्ट बनाकर देने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि अस्पताल की समस्या को लेकर विभागीय मंत्री से मिलेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि रोगियों को पर्ची में बाहर की दवा नहीं लिखें. दवा की उपलब्धता की सूची अस्पताल में लगायें.एक हफ्ते में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करें :
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान उड़ीकेल के मुखिया राफेल कोनगाड़ी तथा तोरपा के उपमुखिया राजू साहू ने विधायक को बताया कि दोनों जगह लोगों को समुचित पानी नहीं मिलता है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. तोरपा में जलापूर्ति ठप रहने का कारण विधायक ने पूछा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि पानी साफ करनेवाला केमिकल नहीं रहने से जलापूर्ति नहीं की जा रही है. इस पर विधायक सुदीप गुड़िया ने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि एक हफ्ते में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करें. लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेवारी है. कहा कि लघु जलापूर्ति योजना से विभिन्न गांव में बने जलमीनार को भी दुरुस्त करें. समीक्षा बैठक में बीडीओ नवीन चंद्र झा, विभाग के कनीय अभियंता रावेल होरो, मुखिया जॉन तोपनो, बुधराम कंडुलना, प्रतिमा ओड़ेया, रेफरल अस्पताल के विजय शेखर, सरवर इकबाल, प्रियंका तोपनो आदि उपस्थित थे. बैठक के अंत में पोषण सप्ताह को लेकर सभी को शपथ दिलायी गयी.विधायक ने पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

