तोरपा.
तोरपा थाना क्षेत्र के कारो नदी से बरामद शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के ईचा गांव निवासी हेरमन पूर्ति (45) के रूप में की गयी. वह शनिवार को अपने घर से निकला था. मिली जानकारी के अनुसार वह घर से यह कहकर निकला था कि अब घर नहीं लौटेगा. बताया जाता है कि उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उसके परिजनों ने शुक्रवार को थाना आकर शव की पहचान की. पुलिस ने गुरुवार को हेरमन का शव छाता नदी से बरामद किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

