कर्रा. कर्रा-कमडारा मुख्य मार्ग पर स्थित जरियागढ़ थाना के समीप डेडम टोली नाला के पास बुधवार की सुबह एक लकड़बग्घा का शव पाया गया. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी समाजसेवी हरेंद्र लोहरा को दी. उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना के मिलते ही वनरक्षी राकेश कुमार, ओमप्रकाश और अनिल मांझी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को देखा. आशंका व्यक्त की गयी है कि शव दो-तीन दिन पुराना है. प्रारंभिक जांच में लकड़बग्घा की मौत अज्ञात वाहन से टकराने के कारण होने का अनुमान लगाया गया है. उसके शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान भी पाये गये हैं. वन विभाग की टीम ने सुरक्षा और स्वच्छता मानकों को ध्यान में रखते हुए जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर शव को दफना दिया. अधिकारियों के अनुसार मृत वन्य जीव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना संभव नहीं था, क्योंकि शव काफी खराब स्थिति में था. मौके पर वनरक्षी समिति के अध्यक्ष संजीत राम, ग्रामीण अमर गुप्ता, इंद्रजीत साहु, राम लखन सिंह, किशोर साहु सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

