खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के कैजरे टोला में रविवार को सुबह पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक का नाम नागी सोय (40) है. पुलिस ने हत्या के आरोपी तुतुयु निवासी पति डेका सोय उर्फ बिरसा सोय को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. जानकारी के अनुसार नागी सोय अपने मायके कोचांग के कैजरे टोला गयी थी. रविवार को उसका पति डेका सोय भी वहां पहुंचा, जब पत्नी पानी भरने कुआं पर गयी थी. पति भी वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. इसी क्रम में पति डेका सोय ने पत्नी नागी सोय पर चाकू से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद डेका सोय अपने घर तुतुयु लौट आया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी पति को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी और मृतक के सात बेटे हैं. इस संबंध में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि आपसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है