खूंटी. शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की लाठी से वार कर हत्या कर दी. घटना खूंटी थाना क्षेत्र के पोसेया पीड़ीडीह गांव की है. जहां पति रसवाल मुंडा ने अपनी पत्नी नैनी मुंडाईन (41) की हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम की है. जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी नशे में थे. किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें पति ने लाठी से पीट कर पत्नी को घायल कर दिया. घायल होने के बाद उसने पत्नी का इलाज भी नहीं कराया. जिसके कारण रविवार की सुबह पत्नी ने दम तोड़ दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. मंगलवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

