तोरपा. लगातार बारिश के कारण तोरपा खासुआ टोली के सुखराम तोपनो का मिट्टी का घर शनिवार को ध्वस्त हो गया. घर ध्वस्त होने से सुखराम व उसका परिवार बाल बाल बच गये. घर ध्वस्त होने से दीवार की मिट्टी सड़क पर जमा हो गयी. सड़क पर मलवा जमा हो जाने से अवगमन बाधित हो गया. सूचना पाकर प्रमुख रोहित सुरीन, मुखिया जॉन तोपनो आदि वहां पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी बीडीओ को दी. बीडीओ ने आवास हेतु आवेदन देने को कहा. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इसका घर बनवाने का प्रयास किया जायेगा. स्थनीय लोगों की मदद से सड़क पर गिरा मलवा हटाया गया. उसके बाद आवागमन शुरू हो गया. मौके पर समसोन आईंद, बरनेट कंडुलना, संतोष तोपनो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

