तोरपा. प्रखंड के डोड़मा में शनिवार की रात बारिश में पंचम महतो का घर गिर गया. घर के लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच घर ध्वस्त हो गया. जिस वक्त घर ध्वस्त हुआ उस वक्त घर के लोग बाहर थे. नहीं तो कोई अनहोनी घट सकती थी.
सड़क में गिरा पेड़, मार्ग अवरूद्ध
खूंटी. मुरहू-खूंटी मार्ग में बुरजू मोड़ के समीप रविवार की शाम एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया. जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया. सड़क पर पेड़ गिरने के बाद वाहनों को आवागमन बाधित हुआ. कई वाहन तो पेड़ के बीच से ही होकर रात में गुजरे. लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पेड़ को नहीं हटाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

