रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र की सभी सात पंचायतों में गुरुवार को आवास योजना के लाभुकों का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कुल 63 लाभुकों को उनके नव-निर्मित घरों की चाबी सौंपी गयी. जिनमें 41 अबुआ आवास, 22 प्रधानमंत्री आवास और आंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत घर शामिल हैं. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में बीडीओ प्रशांत डांग ने लाभुकों को आवास की चाबी और प्रमाण-पत्र सौंपा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के घर का सपना साकार कर रही है. अबुआ आवास योजना झारखंड की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो गरीबों को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद कर रही है. इस अवसर पर प्रखंड परिसर में बीडीओ ने पौधरोपण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

