प्रतिनिधि, खूंटी.
बिरसा कॉलेज खूंटी में शुक्रवार को हिंदी विभाग में हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्रकिशोर भगत और खेल प्रभारी राज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. प्राचार्य ने हिंदी भाषा के महत्व और उसकी सार्थकता पर प्रकाश डाला. कहा कि हिंदी भारत की सबसे ज्यादा बोली जानेवाली भाषा है. राज कुमार गुप्ता ने बताया आज हिंदी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. फिल्म और सोशल मीडिया सभी को हिंदी के महत्व को स्वीकार करना पड़ा है. उन्होंने बताया की हिंदी भाषा क्षेत्रियता से राष्ट्रीयता की ओर ले जाने का मार्ग तैयार करती है. डॉ संगीता संगा ने हिंदी भाषा के मानकीकरण और उसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला. डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि किस प्रकार आज पूरे विश्व में हिंदी भाषा ने रोजगार के अवसर सृजित किये है. संचालन विभाग की डॉ प्रियंका कुमारी ने किया.मादक पदार्थ और नशा उन्मूलन का आयोजन :
कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी तारीफ लुगून के नेतृत्व में मादक पदार्थ और नशा उन्मूलन कार्यक्रम किया गया. उन्होंने बच्चों को नशा करने के दुष्परिणाम से अवगत कराया. नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्रकिशोर भगत, तारीफ लुगून सहित अन्य उपस्थित थे.बिरसा कॉलेज में मना हिंदी दिवसB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

