तोरपा. सामुएल इनफैंट हार्ट एकेडमी तोरपा ने शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षक अब्राहम सुरीन ने हिंदी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. भाषण प्रतियोगिता में अमीषा सुरीन (पीला दल) प्रथम, फूलमानी धनवार (लाल दल) द्वितीय तथा अनुज मुंडा (हरा दल) तृतीय स्थान पर रहे. निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुनीता कुमारी (पीला दल) प्रथम, राधिका कुमारी (पीला दल) द्वतीय तथा अंजलि धान(लाल दल) तृतीय स्थान पर रही. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका प्रेमिका भेंगरा तथा सहायक शिक्षक सुशीला कंडुलना ने किया. मौके पर विद्यालय के सचिव ईश्वर दत्त मार्शल मुंडू सहित शिक्षक शिक्षिकायें आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

