तोरपा.
संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में हिंदी के महान साहित्यकारों के योगदान को स्मरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ फादर गैब्रियल सुरीन, संदीप हेमरोम व डॉ रेमा रानी तिर्की उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने स्वागत गीत से उनका अभिनंदन किया. प्राचार्य ने हिंदी की महत्ता की चर्चा की. साथ ही हिंदी के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, उस पर गर्व करें. यह भारतीय जनता के श्रद्धा व एकता का प्रतीक है, जिसके विकास का दायित्व हमारे कंधों पर है. इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए हिंदी कविता पाठ, भाषण, संगीत, रंगोली और चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का मूल्यांकन अतिथियों द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

