10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झोंगो पहान को तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए मिली आर्थिक मदद

खूंटी जिला का तीरंदाज झोंगो पाहन दुबई में आयोजित होने वाले एशियन यूथ पारा गेम्स 2025 में अपना जलवा दिखायेगा.

खूंटी. खूंटी जिला का तीरंदाज झोंगो पाहन दुबई में आयोजित होने वाले एशियन यूथ पारा गेम्स 2025 में अपना जलवा दिखायेगा. अब उसकी गरीबी इसमें आड़े नहीं आयेगी. उसकी सहायता के लिए खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय आगे आया है. उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय द्वारा खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय को पत्राचार करने के बाद निदेशालय ने संज्ञान लिया है. निदेशालय ने झोंगो पहान को खिलाड़ी कल्याण कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किया है. निदेशालय से झोंगो पाहन के तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए कुल तीन लाख 98 हजार 776 रुपये प्रदान किया गया है. सोमवार को डीआरडीए भवन में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने झोंगो पाहन को चेक प्रदान किया. ज्ञात हो कि झोंगो पहान पूर्व में भी शानदार प्रदर्शन कर चुका है. उसने जयपुर में आयोजित छठवीं पारा नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और रजत पदक जीता था. जिला प्रशासन ने झोंगो पाहन से दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स में भी पदक हासिल करने की उम्मीद की है. जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरुपा पॉल चौधरी ने भी उसे शुभकामनाएं दी है.

उप विकास आयुक्त ने सौंपा चेकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel