केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से शस्त्र चालन प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, खूंटीकेंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से सोमवार की रात को स्थानीय नेताजी चौक में शस्त्र चालन प्रतियोगिता की गयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अखाड़ाधारी और खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसडीपीओ वरुण रजक, प्रशिक्षु डीएसपी राम प्रवेश सिंह और रेन हॉस्पिटल के डॉ रमन ने पुरस्कृत किया. वहीं, रामनवमी के दौरान अलग-अलग योगदान के लिए भी पुरस्कार दिये गये. इस अवसर पर एसडीपीओ ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. शस्त्र चालन प्रतियोगिता में शहरी और अतिथि मंडलियों में श्रीश्री महावीर मंडल बरटोली पुंदाग और श्रीश्री महावीर मंडल न्यू क्लासिक क्लब जगन्नाथपुर रांची को संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किया गया. नवयुवक संघर्ष समिति तुपुदाना रांची को द्वितीय और सम्राट क्लब बेनीगली चुटिया रांची को तृतीय पुरस्कार दिया गया. ग्रामीण मंडलियों में नारी बालिका मंडली मेरोलगुटू बंदगांव पश्चिम सिंहभूम की महिला टीम को प्रथम, न्यू स्टार क्लब हरिजन बस्ती मुरहू द्वितीय और एच पवन मंडली बंदगांव पश्चिम सिंहभूम तृतीय पुरस्कार दिया गया. झांकी में क्रांतिकारी युवा मोर्चा मिश्रा टोली खूंटी को प्रथम, यंग स्टार क्लब मोहनाटोली खूंटी को द्वितीय और मिलन क्लब और राम सेवा समिति खूंटी को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
नगर सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार यंग स्टार क्लब खूंटी, द्वितीय राम सेवा समिति और तृतीय पुरस्कार मिलन क्लब और क्रांतिकारी युवा मोर्चा खूंटी संयुक्त रूप से दिया गया.विशेष आकर्षण और सहयोग के लिए विशेष पुरस्कार यंग मोणार्क नेताजी चौक, अनुशासन के लिए स्टार क्लब चौधरी तालाब खूंटी को दिया गया. निर्णायक के रूप में महासमिति के महामंत्री जितेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष रंजीत प्रसाद रहे. आयोजन को सफल बनाने में महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष कृष्णानंद तिवारी, मुकेश जायसवाल, विक्की गुप्ता, मनोज साहू, कुमार सौरभ, संजय मिश्र, सुभाष मिश्र, संजीव चौरसिया, आनंद कुमार, लव चौधरी का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है