खूंटी. खूंटी राइफल शूंटिंग क्लब के चार युवा निशानेबाज इंदौर में आयोजित होनेवाली एसजीएफआइ स्कूल नेशनल गेम्स में अपना निशाना साधेंगे. उनका चयन झारखंड टीम के लिए किया गया है. चयनित निशानेबाजों में खूंटी के रचित रंजन प्रसाद, शिवानी कुमारी, एलीशान बरला और कृष्ण गुप्ता शामिल हैं. सभी खिलाड़ी अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन खिलाड़ियों का शूटिंग प्रशिक्षण सत्र और स्टेट कैंप रांची खेलगांव स्थित शूटिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद उपरांत तीन दिसंबर को झारखंड टीम इंदौर के लिए रवाना होगी. इसके साथ ही क्लब के कोच अनुज कुमार को भी इस प्रतियोगिता में झारखंड टीम के आधिकारिक कोच का दायित्व सौंपा गया है. जो खिलाड़ियों का नेतृत्व एवं तकनीकी मार्गदर्शन करेंगे. वहीं अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग की झारखंड टीमों का चयन एवं प्रतियोगिताएं जनवरी 2026 में आयोजित की जायेगी. खूंटी राइफल शूंटिंग क्लब ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों, अभिभावकों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों को बधाई दी. खिलाड़ियों को क्लब के अध्यक्ष एसडीएम खूंटी, उपाध्यक्ष अमितेश भगत, सदस्य, चंदन कुमार, विपुल जायसवाल, रूपेश कुमार सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

