प्रतिनिधि, कर्रा अमृत भारत योजना के अंतर्गत आधुनिक गोविंदपुर रोड स्थित रेलवे स्टेशन का रविवार को तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्य का रेलवे के अधिकारियों से जानकारी ली. पत्रकारों से बात करते हुए कोचे मुंडा ने कहा कि यह सिर्फ एक रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि हमारे क्षेत्र के विकास की नयी रफ्तार है. गोविंदपुर स्टेशन का आधुनिकीकरण यह साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब और ग्रामीण इलाकों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. यह स्टेशन हमारे युवाओं, किसानों, व्यापारियों और दैनिक यात्रियों के लिए नयी उम्मीद लेकर आया है. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया. उन्होंने जरियागढ़ रेलवे स्टेशन को पुनः चालू करने की मांग की. कहा कि जरियागढ़ जैसे दूरस्थ इलाके के लोगों के लिए यह स्टेशन जीवन रेखा थी. पुनः शुरू किया जाना अत्यंत आवश्यक है. पूर्व विधायक ने रांची से राउरकेला मार्ग पर सुबह के समय एक पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की भी मांग की. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा देवी, विनय गुप्ता, शिवकुमार केशरी, सुधीर सिंह, गजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रीति देवी, मधुसूदन साहू, सुजीत गुप्ता, शिवम कुमार, शंकर दास, सुरेंद्र गोप सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है