खूंटी. भगवान बिरसा मुंडा एवं मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की पावन धरती खूंटी में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता अब 16 से नवम्बर तक आयोजित की जायेगी. पहले यह आयोजन पांच से 10 नवंबर तक होना था. यह जानकारी आयोजन समिति के बसंत सुरीन ने दी. आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि नयी तिथि के अनुसार टीमों की इंट्री फीस 31 हजार रुपये निर्धारित की गयी है. इसमें प्रथम पुरस्कार तीन लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार दो लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपये तथा चतुर्थ पुरस्कार भी एक लाख रुपये होगा. इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को 10,000 रुपये एवं बेस्ट गोलकीपर को 5,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे. प्रतियोगिता को लेकर रविवार को आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में आरिफ टोपनो, विक्रम सिंह, जीतेन सोय, विजय टोपनो, एबोन हीरो, सामुएल पूर्ति, राजेंद्र तिरु, नेल्सन हेरेंज, मगन मनजीत तिरु सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

