15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

बिरसा कॉलेज खूंटी के अर्थशास्त्र विभाग में मंगलवार को पीजी के छात्रों को विदाई दी गयी.

प्रतिनिधि, खूंटी.

बिरसा कॉलेज खूंटी के अर्थशास्त्र विभाग में मंगलवार को पीजी के छात्रों को विदाई दी गयी. कार्यक्रम में विभाग के सभी सेमेस्टर के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जितेंद्र, मनीष, अनामिका, स्मृति, मनीषा, प्रतिभा, फूलमनी और अन्य विद्यार्थियों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत किया. विदाई लेनेवाले छात्रों ने अपने कॉलेज की यात्रा का अनुभव बताया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो सीके भगत ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का कामना की. राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आगे भी मेहनत जारी रखना है. अपने समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें. विभागाध्यक्षा प्रो जया भारती कुजूर ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने अलुमिनी के रूप में कॉलेज से जुड़े रहने की बात कही. इस अवसर पर स्टूडेंट्स ऑफ द इयर दीक्षा कुमारी और प्रमोद महतो को चुना गया. दीक्षा ने कॉलेज के लिए अनेक बार विश्वविद्यालय स्तर पर पुरस्कार जीता है. प्रमोद को भी अनुशासन और विभाग की गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए पुरस्कार मिला. मौके पर अर्थशास्त्र विभाग की प्रो शीला, प्रो शिल्पी, प्रो पूनम, प्रो अंजुलता, प्रो अभिषेक, प्रो वासुदेव, प्रो सावित्री, प्रो अल्पना, प्रो सुनीता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel